Home » मुज़फ्फरनगर » भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मीठा दूध वितरण का कार्यक्रम गुप्ता शूज रुड़की रोड पर सम्पन्न

भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मीठा दूध वितरण का कार्यक्रम गुप्ता शूज रुड़की रोड पर सम्पन्न

भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मीठा दूध वितरण का कार्यक्रम दिनांक 3 जून 2025 को गुप्ता शूज रुड़की रोड शहर कोतवाली के सामने संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतिन संगल (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी शुभकामना संदेश) और अति विशिष्ट अतिथि संदीप महेश्वरी (प्रकल्प संयोजक नर नारायण सेवा) रेखा गोयल (अध्यक्ष नारायणी शाखा) कनिका अग्रवाल (प्रांतीय प्रकल्प संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बसाओ) जी रहे सभी अतिथियों का शाखा द्वारा पटका पहनाकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में शाखा के 40 परिवार सम्मिलित रहे और सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ सेवा का कार्य किया कार्यक्रम में महिला शक्ति के साथ-साथ बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक सेवा का कार्य किया, सेवा के इस कार्य में अतिन संगल जी द्वारा 1100 रुपए की राशि से सहयोग किया गया, कार्यक्रम के समापन के बाद सचिव शरद ऐरन द्वारा समृद्धि परिवार के सभी सदस्यों और अतिथियों को धन्यवाद किया गया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »