Home » उत्तर-प्रदेश » देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे तेंदुआ दिखने से अफरा-तफरी

देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे तेंदुआ दिखने से अफरा-तफरी

देवबंद। थाना देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे आज (सोमवार) सुबह लगभग 10:00 – 11:00 बजे के आसपास जा रहे लोगो को एक तेंदुआ एक तरफ से दोसरी तरफ सडक पार करते हुए दिखाई दिया। तो लोगो ने गांव मे खबर भेजी। खबर सुनकर गांव के लोगो ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना देकर उस जगह पर पुंहचे । सुचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा खेत के ऊपर ड्रोन कैमरे से तेंदुए को तलाशती हुई घेराबंदी की और पिंजरे को लगा दिया । ताकि तेंदुआ आबादी वाले इलाके में ना जा सके। फिलहाल वन विभाग की टीम वहां मौजूद है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »