Home » उत्तर-प्रदेश » नवागंतुक एसएसपी संजय कुमार का व्यापारी नेताओं ने किया अभिनंदन

नवागंतुक एसएसपी संजय कुमार का व्यापारी नेताओं ने किया अभिनंदन

मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल की अगुवाई में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने शुक्रवार को नवागंतुक एसएसपी संजय वर्मा का पुलिस कार्यालय पहुंचकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। कृष्णगोपाल मित्तल ने कहा कि संजय वर्मा ने जिले में पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ही ईमानदार व्यवस्था की मिसाल पेश की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष सर्राफा एसो. पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु मित्तल सर्राफ, जिला महामंत्री विशाल जैन, जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह द्वारा जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का पटका पहनाकर व बुके भेंट करते हुए स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा ने कहा कि नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया है, हमें पूर्ण आशा है कि उनके द्वारा व्यापारिक समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्राथमिकता द्वारा हल कराया जाएगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »