Home » उत्तर-प्रदेश » डीएम उमेश मिश्रा पुरकाजी के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास देखकर हुए खुश

डीएम उमेश मिश्रा पुरकाजी के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास देखकर हुए खुश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुरकाजी कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वो विद्यालय में चल रही स्मार्ट क्लास और अन्य व्यवस्थाओं को देखकर गदगद हो गये। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी मिलकर बातचीत की। विद्यालय में शैक्षिक विकास और गुणवत्ता बनाने के लिए सहयोग देने पर उन्होंने निरीक्षण में साथ रहे नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट की भी प्रशंसा की।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बुधवार को अचानक पुरकाजी के कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और यहां पर संचालित की जा रही स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां डीएम को बताया गया कि नगर पंचायत पुरकाजी की ओर से विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता को निखारने के लिए कंपोजिट विद्यालय में 75 इंच की हीक्विजन कम्पनी के कई कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्मार्ट बोर्ड स्क्रीन पर पढ़ाई करने वाले बच्चों और शिक्षिकाओं से सवाल जवाब किए। डीएम के सवालों का सभी ने संतोषजनक जवाब दिया। निरीक्षण में डीएम को जब यह पता चला कि इस स्कूल में 861 बच्चों का पंजीकरण है और कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति भी लगभग शत प्रतिशत ही है, तो वो काफी प्रसन्न नजर आये। उनको बताया गया कि नगर पंचायत पुरकाजी की ओर से विद्यालय को स्मार्ट क्लास बोर्ड दिए जाने के साथ ही यहां पर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, उनके खेलकूद के साधन और अन्य व्यवस्था भी कराई गई हैं।

इसको लेकर डीएम उमेश मिश्रा ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी और स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा के प्रयासों और सहयोग के लिए जमकर प्रशंसा की। डीएम ने कहा कि सभी नगर पंचायतों को शैक्षिक उत्थान के लिए अपने अपने स्तर से यदि इस तरह की सोच के साथ काम किया जाये तो ये विद्यालय एक आदर्श विद्यालय बनकर सामने आयेंगे और बच्चों का शैक्षिक स्तर भी निखरेगा। डीएम ने कहा कि जिस प्रकार से पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी यहां पर शैक्षिक स्तर को संवारने के लिए चिंतित हैं, सहयोग हैं और प्रयासरत भी हैं, वैसा ही जज्बा सभी को रखना चाहिए। चेयरमैन जहीर ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कस्बे में सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है, जो भी संसाधन और सहयोग नगर पंचायत कर सकती है, वो किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम पुरकाजी कस्बे के सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करायें। इसके लिए लगातार स्मार्ट बोर्ड विद्यालयों को उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहे हैं। हमें खुशी है कि जनता के प्रेम के सहारे जो सहयोग नगर पंचायत ने विद्यालयों को किया, उससे वहां शिक्षा व्यवस्था की स्थिति में बदलाव आया है, बच्चों को बेहतर शिक्षा के साधन मिल रहे हैं, क्योंकि कस्बे के इन विद्यालयों में ग्रामीण अंचलों से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने प्रशंसा के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का भी आभार जताया। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »