शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील सोशल मीडिया पर ना फैलाये भ्रम

थानाभवन- देश में चल रहे हालातों को लेकर शांति समिति की बैठक में नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी ने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने व सोशल मीडिया पर भ्रम ना फैलाने की अपील की वही शांति समिति की बैठक में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया।

इसे भी पढ़ें:  उत्कर्ष के आठ वर्ष देखकर हर्षित हो रहा जनमानसः गुलाब देवी

थानाभवन नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों को सुना उन्होंने थाने में पहुंची 6 शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। जबकि अन्य चार शिकायत तो को मौके पर जाकर संबंधित विभागीय कर्मचारी के निर्देशन में निस्तारण कराया। उन्होंने थानाभवन पुलिस को भी निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए ओर कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो वही देश में पाकिस्तान के साथ चल रहे युद्ध को लेकर थाने पर

इसे भी पढ़ें:  सामाजिक संगठनों ने किया एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »