Home » उत्तर-प्रदेश » देवबंद के श्री बालाजी धाम मंदिर में सेवा करने वाले एक सेवादार किशोर से मारपीट के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

देवबंद के श्री बालाजी धाम मंदिर में सेवा करने वाले एक सेवादार किशोर से मारपीट के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया

घटना रामलीला मैदान में स्थित मंदिर की है। मंदिर में सेवा करने वाले दो किशोर 12 वर्षीय अंश पुत्र हरियर और 13 वर्षीय विजय पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला नेचलगढ़ रात को श्री बालाजी धाम मंदिर से लौट रहे थे वहां दूसरे समुदाय के कुछ बच्चे खेल रहे थे जिनसे उनकी बहस हो गई। इस दौरान बच्चों में मारपीट में पत्थर लगने पर अंश घायल हो गया आरोप है कि इसके बाद कुछ लोग लाठी गंदे के साथ आए और अभद्र व्यवहार किया घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के फायर ब्रांड विकास त्यागी व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने रामलीला मैदान में गणना देकर आरोपियों की किस तारीख की मांग की पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग , भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता , बजरंग दल नेता विकास त्यागी आरएसएस नेता आशूतोष गुप्ता ने घटना पर बड़ी नाराजगी जताई।एसपी देहात सागर जैन एसडीएम युवराज सिंह और सीओ रविकांत पाराशर मैं मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला उन्होंने प्रदर्शन कार्यों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया सब इंस्पेक्टर कसाना ने बताया कि मंदिर समिति अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »