Home » उत्तर-प्रदेश » देश के विकास में छोटे उद्यमियों की बड़ी भूमिकाः सतीश महाना

देश के विकास में छोटे उद्यमियों की बड़ी भूमिकाः सतीश महाना

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में छोटे उद्यमियों की बड़ी भूमिका है। इनके बिना देश के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है, लेकिन इन छोटे उद्योगों को भी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कौशल विकास की ओर आना पड़ेगा। औद्योगिक विकास में इसकी महती आवश्यकता और भूमिका साबित हो रही है। उन्होंने सूक्षम, लघु और मध्यम उद्योगों को यूपी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनको तकनीकी और वित्तीय सहायता देने के लिए सरकारों के द्वारा अनेक योजना और कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

भोपा रोड स्थित एक होटल में बीती रात इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्धदृमुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में एम.एस.एम.ई. की सहभागिता पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि एमएसएमई सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। स्किल डिपार्टमेंट इंडस्ट्रीज की धुरी है। 10 साल पहले व्यक्तिगत निवेश की बात होती थी, अब इंडस्ट्रीज बढ़ाने की बात होती है। आज दो लोगों के व्यक्तिगत जीवन सुधारने का नहीं, बल्कि इंडस्ट्रीज को बढ़ाना मकसद है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का नौजवान यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने काम करेंगे। इंडस्ट्रीज के माध्यम से सही रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि यूपी की विधानसभा आज देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा है। आज सभी लोग देखने आते हैं। पहले दो दो दिन बत्ती नहीं आती थी, आज बत्ती जाती नहीं। यूपी निश्चित रूप से वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनकर रहेगा, क्योंकि देश का नौजवान अब विदेश में नहीं जा रहा, अपने देश में ही खुद की इंडस्ट्रीज संभाल रहे हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों को तकनीकी सहयोग, वित्तीय सहायता और स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से सशक्त करने पर बल देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश में औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

कार्यक्रम का संचालन विपुल भटनागर ने किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, चेयरमेन आईआईए पवन कुमार गोयल, अमित जैन, अनुज स्वरूप बंसल, नीलकमल पुरी, विपुल भटनागर, कुश पुरी, नवीन जैन, नवीन अग्रवाल, मनोज अरोरा, शरद जैन, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, अमन गुप्ता, दीपक सिंघल, संदीप जैन, अंकुर बिंदल, अंकुर गर्ग, डॉ. सुनील जैन, डॉ. पंकज जैन, अमित गर्ग, डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ, हरीश मित्तल, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप गोयल, विशाल गर्ग, अजय सागर, राजन जैन, आकाश कुमार, शिशिर संगल, अंकुर गर्ग, रविंदर कुमार सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश गोयल, अनमोल अग्रवाल, राजेश गोयल, आर.के.सैनी, राकेश जैन, पंकज मोहन गर्ग, संजीव मित्तल, फैसल राणा, नईम चांद, कपिल मित्तल, डॉ. यशपाल सिंह, सहित अनेक उद्यमी मौजूद रहे।

2014 से पहले उद्यमियों से वसूला जाता था गुंडा टैक्सः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईएमए की बैठक में उत्तर प्रदेश में बदले हुए औद्योगिक माहौल की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से पहले की स्थिति बहुत भयावह थी। व्यापारी पलायन कर रहे थे, गुंडा टैक्स देना पड़ता था। परंतु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में ईमानदार शासन व्यवस्था लागू हुई है। अब व्यापारी निडर होकर अपना उद्योग बढ़ा रहा है।

कपिल देव ने कहा कि मुज़फ्फरनगर को अब बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी मिल चुकी है, जिससे दिल्ली की दूरी बहुत कम हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अब जिले को 24 घंटे बिजली मिलने लगी है, जो पहले एक सपना था। कौशल विकास मंत्री ने बताया कि सरकार ने आई टी आई संस्थानों में आमूलचूल परिवर्तन किया है। टाटा जैसे कॉर्पाेरेट घरानों के साथ मिलकर सीएसआर फंड से आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए गए हैं। इसके माध्यम से मैनपावर तैयार किया जा रहा है ताकि इंडस्ट्री को योग्य कार्यबल मिले।यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या सिर्फ सरकार अकेले नहीं सुलझा सकती। इसके लिए सभी को उद्योग, संस्थान और समाज के मिलकर काम करना होगा। ‘लोकल फॉर वोकल’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए एमएसएमई को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना साकार किया जा सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »