Home » उत्तर-प्रदेश » जन्मोत्सव पर आकर्षक बैंडबाजों और मनोरम झांकियों के साथ निकाली गई बाला जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा, जय श्रीबाला जी के उद्घोष से गूंज उठा देवबंद

जन्मोत्सव पर आकर्षक बैंडबाजों और मनोरम झांकियों के साथ निकाली गई बाला जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा, जय श्रीबाला जी के उद्घोष से गूंज उठा देवबंद

देवबंद।  21 वें श्रीबालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष में देवबंद नगर में आकर्षक बैंडबाजों, सुंदर व मनोरम झांकियों व कीर्तन मंडलियों के साथ विशाल एवं भव्य शोभायात्रा बडे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी

महाराज का स्वर्णिम रथ रहा। जिसे श्रद्धालु व भक्तजन रस्सों की मदद से खींचकर चल रहे थे। स्वर्णिम रथ के आगे कीर्तन मंडलियां बाबा के भजनों का विशेष गुणगान करते हुए चल रही थी। श्री बालाजी धाम सेवा समिति ट्रस्ट देववृन्द के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे।

शोभायात्रा में भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, गणेश जी महाराज आदि की सुंदर व मनोरम झांकियां और श्रीबालाजी महाराज का स्वर्णिम रथ श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र रहे। स्वर्णिम रथ को श्रद्धालु रस्सों द्वारा हाथों से खींचकर चल रहे थे। शोभायात्रा रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर देवबंद से आरंभ होकर एमबीडी चौक, मोहल्ला नेचलगढ़, शास्त्री चौक, सुभाष चौक, रेलवे रोड और मेन बाजार से होते हुए श्रीराधा बल्लभ मंदिर पहुंची वहां पर पूजा-अर्चना के बाद वापस श्री

बालाजी धाम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।

इस अवसर पर गुरू जी राजीव कुमार गोयल, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, सभासद अर्जुन सिंघल, पूर्व सभासद विनय कुच्छल, भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता,श्री बालाजी धाम सेवा समिति ट्रस्ट देववृन्द के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता (दूनवैली), महामंत्री विजय मंगल, कोषाध्यक्ष हरिकिशन सिंघल, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, मंत्री मनोज गर्ग, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, नरेंद्र त्यागी, पंकज अग्रवाल, पंकजराज अग्रवाल, शिवकुमार वर्मा, दीपक गर्ग, रविंद्र चौधरी, अनुराग सिंघल, अनुज गर्ग, राजेश अजमानी, नरेश शर्मा

योगेंद्र गोयल, आशुतोष गुप्ता, राधेश्याम गर्ग, प्रवीण गोयल, अशोक गुप्ता, अमित सिंघल एडवोकेट, विपिन गर्ग, अजय गर्ग, शिक्षक मोहित आनंद, विशाल गर्ग, निखिल अग्रवाल, गगन मित्तल, राजू सैनी, वैभव अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »