Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ एमपीएल टी-20 टूर्नामेंट

MUZAFFARNAGAR-आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ एमपीएल टी-20 टूर्नामेंट

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में क्रिकेट के रोमांच को और अधिक बढ़ाने और युवाओं को इसके प्रति आकर्षित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल ;मुजफ्फरनगर क्रिकेट लीगद्ध टी 20 टूर्नामेंट का सोमवार को आगाज हो ही गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडल के आयुक्त अटल राय ने स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहले मैच में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की टीम ने अम्बा वारियर्स को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जनपद में क्रिकेट के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर पहली बार एमपीएल-टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया। इसके लिए 15 सदस्यीय आठ टीमों पर अंतिम चयन होने के बाद ट्राफी का अनावरण हुआ और सोमवार को टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसमें मुजफ्फरनगर और शामली जनपद से खिलाड़ी लिये गये। प्रत्येक टीम को दो खिलाड़ी बाहर के जनपद से भी चुनने का अधिकार दिया गया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि तीन सदस्यीय चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए कुल 58 खिलाड़ी शामिल किए हैं। इनमें आठ खिलाड़ी रिज़र्व रहेंगे। गेंदबाजों में कुल 48 खिलाड़ी चुने गए हैं।

सोमवार को एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। चौ. चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी आठ टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडलायुक्त अटल राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही क्रिकेट भी खेला। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त अटल राय, डीएम उमेश मिश्रा और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को सम्मानित किया। इसके पश्चात टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहला मुकाबला अम्बा वारियर्स और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में एमएमसी की टीम ने 27 रनों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए शानदार आगाज किया। एमएमसी के गेंदबाजों ने अम्बा वारियर्स के बल्लेबाजों पर पूरा अंकुश जमाये रखा। इस दौरान मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल, निदेशक मनोज पुंडीर, के साथ ही उद्यमी राकेश बिन्दल, सतीश चंद गोयल, संजय मित्तल, संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, कुशल पाल सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, रोहन त्यागी, शिरीष वर्मा, इंदर माथुर, अजय जैन आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »