Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-होली के दिन भयानक हादसा, कार में जिंदा जल गये दो युवक

MUZAFFARNAGAR-होली के दिन भयानक हादसा, कार में जिंदा जल गये दो युवक

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में बसेड़ा मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में गांव सीकरी के तीन युवक वैगन आर कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में लगी सीएनजी किट फट गई, जिससे वाहन में भयंकर आग लग गई। इस दौरान मौके से गुजर रहे एक बाइक सवार ने साहस का परिचय देते हुए घायल युवक संजीत को जलती कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। हालांकि, कार में फंसे मैनपाल और राजीव आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा, वह सहम गया। दोनों मृतकों के बीवी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल संजीत की हालत भी गंभीर बताई गई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव पुत्र सेवाराम, 34 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल और संजीत पुत्र स्वर्गीय सतपाल वैगनार कार से होली पर गांव बहुपुरा में रिश्तेदारी में मिलने गए थे। शुक्रवार दोपहर बाद भोकरहेडी-बसेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भोकरहेडी निवासी भारती सहरावत व रहमतपुर निवासी योगेन्द्र ने राहगीरों की मदद से संजीत को कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर खींच लिया। ग्रामीणों ने बताया कि राजीव व मैनपाल कार में आगे की ओर बैठे हुए थे। दोनों के पैर फंसे होने के कारण उनको नहीं निकाला जा सका।

इसके बाद कार में लगी सीएनजी किट का सिलिंडर जोरदार धमाके साथ फट गया। कार धू-धू कर जलने लगी। दोनों युवकों की कार में ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक बुरी तरह चिल्ला रहे थे, मगर उनको बचाया नहीं जा सका। यह देखकर वहां मौजूद कई लोगों की आंखों से आंसू आ गए और कुछ लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। एंबुलेंस से घायल संजीत को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजीव की पत्नी सरिता व उसके तीन बच्चे और मैनपाल की पत्नी गीता और उसके दो बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भोपा पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में जुट गई है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »