भाजपा नेता गौरव स्वरूप का हुआ नागरिक अभिनंदन

मुजफ्फरनगर। भगवान शिव की परम भक्त और धर्म परायण महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर के स्मारक का सौन्दर्यकरण कार्य की सामाजिक मांग को पूरा करने में सहयोग प्रदान करने पर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का धनगर और पाल समाज के द्वारा नागरिक अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड 23 से सभासद अमित पाल के आवास पर रविवार को धनगर और पाल समाज के लोगों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका चेयरपर्सन पति गौरव स्वरूप उपस्थित रहे। मीटिंग में सभासद अमित पाल और समाज के लोगों की ओर से देवी अहिल्याबाई होल्कर स्मारक का नगरपालिका परिषद् के द्वारा प्रस्तावित सौन्दर्यकरण कार्य को लेकर गौरव स्वरूप की ओर से दिए गये सहयोग और प्रयास करते हुए समाज की मांग को पूर्ण कराने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। सभासद अमित पाल और पूर्व सभासद अरविंद धनगर ने कहा कि गौरव स्वरूप ने समाज की भावना को सम्मान देते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर के स्मारक को भव्य रूप प्रदान करने में सकारात्तक दृष्टिकोण से सहयोग प्रदान किया। समाज इसके लिए उनका )णी रहेगा। इसमें समाज की भावना के अनुरूप ही स्मारक का सौन्दर्यकरण कराये जाने के लिए गौरव स्वरूप से मांग की गई।

इसे भी पढ़ें:  राजू अहलावत फिर बिफरे, थाना घेरा, खतौली में लगा लम्बा जाम

गौरव स्वरूप ने सम्मान के लिए समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई ने हमेशा ही धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए अपने जीवन को समर्पित किया है, ऐसे में समाज की भावना के साथ ही उनके स्मारक का विकास कराया जायेगा। मीटिंग में मुख्य रूप से सभासद अमित पाल, अरविन्द धनगर, बिजेन्द्र पाल, नकली राम, सुशील पाल, डॉ. देशबंधु तोमर, संदीप कुमार, राजवीर पाल, राजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, देवेन्द्र पाल, नन्दकिशोर, संजय पाल, रवि धनगर सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  अतर्राज्यीय वाहन चोरों से मुठभेड़, दो शातिर दबोचे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »