Home » उत्तर-प्रदेश » राजवाहे की पटरी टूटने से दो गांवों का रास्ता कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

राजवाहे की पटरी टूटने से दो गांवों का रास्ता कटा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

मुजफ्फरनगर। दो गांवों को जोड़ने वाली राजवाहा की पटरी पानी के तेज बहाव के कारण बैठ गई और पूरा मार्ग ध्वस्त हो गया। यह पटरी टूट जाने से दो गांवों का सम्पर्क आपस में खत्म हो गया। सड़क मार्ग बाधित हो जाने के कारण ग्रामीणों को एक दूसरे के गांवों में आने जाने को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही राजवाहा का पानी भी किसानों के खेतों में भर जाने से फसल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। कई दिनों से समस्या बनने के कारण ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन से मांग की कि टूटी राजवाहे की पटरी का निर्माण कराया जाये।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना रतनपुरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बडसू और मुजाहिदपुर के बीच राजवाहा टूट गया। इससे राजवाहा की पटरी बैठ जाने से सड़क भी ध्वस्त हो गई और पानी खेतों की और बह गया। इससे खेतों में भी काफी पानी खड़ा गया, वहीं रास्ता टूट जाने से आवाजाही भी बंद हो गई और दोनों गांवों के बीच का सम्पर्क भी टूट जाने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही गांव के लोग राजवाहा की पटरी टूटने के कारण कई किलोमीटर का लम्बा चक्कर काटकर आवाजाही करने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों और किसानों के साथ ही स्कूल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले दोनों गांवों के बच्चों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »