नवीन मंडी में दो कारोबारी फर्मों पर जीएसटी का छापा

मुज़फ्फरनगर। जिला मुख्याल पर कूकड़ा स्थित नवीन मंडी में व्यापारी फर्म विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। इसको लेकर मंडी क्षेत्र में हलचल मची रही। नवीन मंडी से कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गये। वहीं इस कार्यवाही के दोरान विभागीय अधिकारियों ने वहां मिले स्टॉक के साथ लेनदेन का ब्यौरे अपने कब्जे में करते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों में टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया है, उसकी जांच का काम जारी है। छापे की सूचना पर गुड मंडी के व्यापारी भी एकत्रित हो गये थे, लेकिन किसी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें:  कैलाश पर्वत से मूर्तियों की चोरी को लेकर जैन समाज में रोष

स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सि(ेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने नवीन मंडी में खाद्य तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों में छापे के दौरान स्टॉक की जांच की। इसके साथ ही वहां क्रय-विक्रय के बिलों सहित खरीदे गए माल के बिल भी परखे गये। बुधवार दोपहर शुरू हुई जांच में प्रथम दृष्टया बिलों में गड़बड़ी सामने आने की बात कही गई, लेकिन जांच का कार्य देर तक चलने की संभावना है। उधर, गुड मंडी के व्यापारी संजय मित्तल भी छापामारी होने की सूचना पर अन्य व्यापारियों के साथ वंहा पहुंच गए थे। उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन जांच प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए टीम के अधिकारियों ने उनको अंदर नहीं आने दिया। 

इसे भी पढ़ें:  आखिरकार पालिका में आकर ही माने डॉ. अतुल कुमार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »