खतौली में महिला चिकित्सक का फर्जी क्लीनिक कराया सील

मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रहे फर्जी अस्पतालों को लेकर सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र खतौली में क्लीनिक पर अपंजीकृत चिकित्सा अभ्यास कर रहे व्यक्तियो की प्राप्त शिकायत के आधार पर क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। क्लीनिक फर्जी पाये जाने पर उसको सील कराया गया।

इसे भी पढ़ें:  आरपीएल राइडर्स ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखा

शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र खतौली में क्लीनिक पर अपंजीक्रत चिकित्सा अभ्यास कर रहे व्यक्तियो के खिलाफ शिकायत के क्रम में क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि खतौली नगरीय क्षेत्र में 02 अपंजीकृत चिकित्सा अभ्यास कर रहे क्लिनिक को मौक़े पर कोई भी वैध पंजीकरण अथवा शैक्षिक अहर्ता के अभिलेख ना मिलने तथा कोई भी संतोषजनक जवाब ना मिलने पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया।

इसे भी पढ़ें:  तुल्हेडी हत्याकांड-दो आरोपियों को आजीवन कारावास

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »