Home » उत्तर-प्रदेश » गोल मार्किट में अवैध कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद, ईओ ने बुलाई मीटिंग

गोल मार्किट में अवैध कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद, ईओ ने बुलाई मीटिंग

मुजफ्फरनगर। शिवसेना के द्वारा शहर के शिव चौक के समीप स्थित गोल मार्किट के बरामदे में व्यापारियों के द्वारा किये गये अवैध कब्जे का मामला उठाये जाने और इसको हटवाने के लिए आंदोलन करने के कारण अब यह मामला गरमा रहा है। हिंदूवादी संगठन की मांग को देखते हुए पालिका प्रशासन ने भी अब इस पर टेढी नजर डाली है। व्यापारियों को समझाने के लिए एक बार फिर से पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मीटिंग बुलाई है, इसके बाद कार्यवाही की तैयारी है।

शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद् की ईओ प्रज्ञा सिंह से मिला और गोल मार्केट के दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर बरामदे में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उसको हटवाये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह बरामदा आम लोगों के आवागमन के लिए खुला छोड़ा गया था, लेकिन इस पर दुकानदारों ने पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है। इन दुकानदारों ने बरामदे में ठिये भी बेच रखे हैं और उससे अवैध वसूली करते हैं। गोल मार्केट के रास्ते पर स्टील की रेलिंग लगवा कर वहां पर भी कब्जा जमा लिया गया है, जिससे आने जाने के लिए जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिवसेना नेताओं ने कहा कि एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को भी अवगत करा दिया है अतिक्रमण न हटने पर वहीं आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान डॉ. योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, अमरीश त्यागी, राजेश कश्यप, बसंत कश्यप आदि मौजूद रहे।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी गोल मार्किट के व्यापारियों को समझाने के बाद अतिक्रमण हटवाया और जुर्माना किया था। इसके बाद वहां के व्यापारियों ने आश्वासन दिया था कि वो कुछ समय दें खुद ही अतिक्रमण हटवा लिया जायेगा। अब फिर से शिकायत मिल रही हैं। गुरूवार को मार्किट के व्यापारियों के साथ पालिका में मीटिंग की जायेगी। उनको स्वयं बरामदा खाली कराने के लिए मनाया जायेगा, नहीं तो पालिका प्रशासन अपने स्तर से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाकर जुर्माना भी वसूल करेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »