Home » Uttar Pradesh » एआईएमआईम ने की मीरापुर में दोबारा मतदान कराने की मांग

एआईएमआईम ने की मीरापुर में दोबारा मतदान कराने की मांग

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली और ककरौली थाना के एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एआईएमआईएम के प्रत्याशी और नेताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मीरापुर सीट पर दोबारा चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

मीरापुर विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अरशद राणा और पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और चुनाव आयुक्त के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इसमें कहा गया है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में हो रही गंभीर धांधलियों में कई अफसर शामिल रहे हैं। सत्ता पक्ष को जिताने के उद्देश्य से लोकतंत्र की गरिमा का खुला उल्लंघन किया गया है। इस स्थिति के कारण न केवल निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई है। बल्कि आम जनता के अधिकारों का भी हनन किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  टिकैत हुए मुखरः भारतीय किसान यूनियन के नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों पर होगा मुकदमा, भेजे नोटिस

एआईएमआईएम की ओर से कहा गया कि मतदान के दिन विशेष रूप से ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ द्वारा रिवॉल्वर दिखाकर वोटर्स को धमकाने और उन्हें वोट डालने से रोकने की घटनाएँ सामने आई हैं तथा कुछ पुलिस कर्मियों के हाथों में पत्थर देखा गया है। यह कृत्य न केवल कानूनी और नैतिक दृदृष्टिकोण से निंदनीय है, बल्कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है। चुनाव आयुक्त से एआईएमआईएम ने मांग करते हुए कहा कि मीरापुर उपचुनाव दोबारा कराया जाये, ककरौली थाना एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए, मीरापुर उपचुनाव में हो रही धांधलियों की जाँच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाए, जिन अधिकारियों की संलिप्तता इस प्रकार की गतिविधियों में पाई जाए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-कप्तान ने पुलिस शाखाओं के कामकाज को परखा

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »