Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-युवक को चोर समझकर पीटा, मौत के बाद तनाव

MUZAFFARNAGAR-युवक को चोर समझकर पीटा, मौत के बाद तनाव

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में रविवार देर रात हुई घटना ने पूरे क्षेत्र का माहौल गर्मा दिया है। मोहल्ला पछाला निवासी 23 वर्षीय मोनू की उस समय मौत हो गई जब लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बेरहमी से पीट डाला। मामले में दो समुदाय जुड़े होने के कारण कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और भारी फोर्स तैनात कर दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोनू शराब के नशे में बुढ़ाना कस्बा के कर्बला रोड स्थित एक घर में घुस गया था। शोर मचने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उसे पकड़कर चोर समझते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। देर रात उसने अपने ही घर पर दम तोड़ दिया। युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। दो समुदाय से मामला जुड़ जाने के कारण कस्बे में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील की। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। युवक की मौत की इस दर्दनाक घटना के बाद कस्बे में सन्नाटा और खामोशी का माहौल है। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।

परिजनों ने बताया कि मोनू दिल्ली में कार्य करता था और रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण ही वो घर आया था। रात को वह शराब के नशे में कर्बला रोड पर निकल गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और लोगों ने मोनू को घेरकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया और उसे छुड़ाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। देर रात वह घर पहुंचा, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसने घर पर ही दम तोड़ दिया।

एसपी देहात आदित्य बंसल और थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पिटाई से हुई चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने कहा कि घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मोनू को पीटते दिख रहे हैं। जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी। कहा कि यदि मोनू पर लोगों को शक था तो 112 पर सूचना दी जानी चाहिए थी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी निर्दाेष को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read This

लखनऊ में मंत्री आवास पर ABVP का हंगामा – जानिए पूरा मामला

लखनऊ: बुधवार देर रात मंत्री ओपी राजभर के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। रात करीब 9 बजे बड़ी संख्या में छात्र मंत्री के आवास पर पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मंत्री का पुतला भी दहन किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन हालात तनावपूर्ण हो गए। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की हुई। कई बार छात्र बैरिकेड तोड़कर मंत्री आवास के गेट तक पहुंच गए। गुस्से में कार्यकर्ताओं ने भीतर ईंट-पत्थर और जूते-चप्पल तक फेंके। भीड़ लगातार मंत्री के बाहर आने की मांग कर रही थी। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस

Read More »

अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब: 5% और 18%, पूरी लिस्ट देखें

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पहले की तरह चार टैक्स स्लैब नहीं होंगे, बल्कि केवल दो दरें – 5% और 18% लागू होंगी। इस फैसले से साबुन, शैंपू, एसी और कार जैसी कई रोज़मर्रा से जुड़ी चीज़ें सस्ती हो जाएंगी। इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी दरों में व्यापक बदलाव का ऐलान किया है। नए ढांचे के तहत कई ज़रूरी सामान अब टैक्स-फ्री या कम दरों पर मिलेंगे, जबकि कुछ वस्तुओं को 40% वाले ‘ टैक्स’ स्लैब में डाल दिया गया है।

Read More »

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »