बाढ़ से जूझते बिजनौर की सुध लेने पहुंचे मंत्री कपिल देव

गंगा घाट से लेकर प्रभावित गांवों तक प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण, राहत पहुंचाने में बाधाएं दूर करने पर दिया गया विशेष जोर

बिजनौर। बाढ़ की आपदा से जूझ रहे जनपद बिजनौर में शासन-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा है। प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं। मंत्री कलिप देव के दौरे ने न केवल प्रशासन को सक्रिय किया, बल्कि बाढ़ की भयावहता से प्रभावित हो रही जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।


जनपद बिजनौर में बाढ़ से उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए मंगलवार को शीशमहल निरीक्षण भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलाधिकारी जसमीत कौर के साथ ही जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री कलिप देव ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया। बैठक के दौरान मंत्री ने प्रभावित गांवों तक राहत पहुँचाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने, विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और समयबद्ध सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों की रफ्तार धीमी नहीं होनी चाहिए।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सहायता एवं अन्य जरूरी सुविधाएँ समय पर पहुँचनी चाहिए। इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के पश्चात मंत्री कलिप देव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी।
विशेष रूप से मंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बने बाँधों का निरीक्षण कर पानी की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने जिलाधिकारी जसमीत कौर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिट्टी भराई तथा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की सहायता से पानी के बहाव को सुरक्षित दिशा में मोड़ा जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। मंत्री कलिप देव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार एवं भाजपा संगठन का संकल्प है कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा। कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुँचाई जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:  जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर भाकियू तोमर का प्रदर्शन, टोल कराया फ्री

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »