चोरी की 09 मोटरसाइकिलें, असलाह और भारी मात्रा में कल-पुर्जे बरामद, नई मंडी पुलिस की बड़ी सफलता, गैंग का तीसरा सदस्य मौके से फरार
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 09 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक लकड़ी का रेहड़ा, दो कटे हुए बाइक चेसिस, भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के कल-पुर्जे, असलाह और वाहन खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। गैंग का एक तीसरा सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन गश्त एवं धरपकड़ अभियान के तहत नई मंडी पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जौली रोड से भोपा रोड की ओर जाने वाले ड्रीम सिटी मार्ग पर छापा मारा, जहां झाड़ियों में छिपे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक पुत्र महकार, निवासी ग्राम इन्चोली, थाना इन्चोली, जनपद मेरठ और फरमान पुत्र इरशाद निवासी बड़ा मवाना जनपद मेरठ के रूप में हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने तीसरे साथी निक्की पुत्र विजयपाल निवासी मसूरपुर के साथ मिलकर वाहन चोरी करते हैं। यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बाजारों और रेलवे स्टेशनों पर एकांत में खड़ी बाइकों की रेकी करता था। मौका मिलते ही बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो जाते। पकड़े जाने से बचने के लिए ये अवैध असलाह अपने पास रखते थे। चोरी की गई बाइकों को ये कबाड़ में बेचने या उनके पार्ट्स निकाल कर अलग-अलग बेचने का काम करते थे। गिरफ्तारी के समय एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी प्रजापत ने बताया कि इन दोनों शातिर बदमाशों से पुलिस टीम ने चोरी की कुल 09 मोटरसाइकिलें (अधिकांश हीरो स्प्लेण्डर और सीडी डीलक्स मॉडल) के साथ ही एक लकड़ी का रेहड़ा, जिसमें मोटरसाइकिल पार्ट्स भरे हुए थे, दो कटी हुई मोटरसाइकिलें (केवल चेसिस और टैंक बरामद), मोटरसाइकिल खोलने के उपकरण दृ पाना, पेचकस, चाबी, प्लास, एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। बताया कि आरोपी अभिषेक पर मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज 10 मामले दर्ज हैं तो वहीं उसके साथी फरमान पर मेरठ और मुजफ्फरनगर में चोरी, और आर्म्स एक्ट सहित पांच मुकदमे दर्ज मिले हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अनिल कुमार तोमर, उप निरीक्षक शुभम चौहान, उप निरीक्षक संदीप सिंह, कांस्टेबल रोहित, मुनेश, हिमांशु और कुलदीप शामिल रहे।