देवबंदआगामी त्योहारों के मद्देनज़र देवबंद पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें एसआई अजब सिंह और पुलिस टीम के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। त्योहारों के दौरान संभावित हादसों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने बाजारों और दुकानों में छापेमारी कर अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों और चौराहों पर संदिग्ध वाहनों, विशेषकर मोटरसाइकिलों की सघन जांच की। इसके साथ ही पुलिस ने बाजारों में पैदल गश्त भी की ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे और अपराधियों में डर का माहौल पैदा हो।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान आगामी त्योहारों में शांति, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक अहम कदम है। उन्होंने कहा- किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध पटाखों की बिक्री या कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की निगरानी और गश्त लगातार जारी रहेगी।






