दीपावली पर एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस परिवार व वृद्धजनों में बांटी खुशियां

उपहार, मिठाई व आत्मीय संवाद के माध्यम से मनाया गया उल्लासपूर्ण वातावरण में दीपोत्सव

मुजफ्फरनगर। दीपों के इस महापर्व पर जब संपूर्ण भारतवर्ष उल्लास व स्नेह के वातावरण में डूबा हुआ है, तब मुजफ्फरनगर में भी दीपावली का पर्व एक विशेष सामाजिक सौहार्द के रूप में मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा ने आज दीपावली के अवसर पर न सिर्फ पुलिस परिवार के साथ यह पर्व मनाया, बल्कि वृद्ध माताओं के बीच पहुंचकर भी दीपावली की रोशनी बाँटी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में मातमः ड्यूटी के बाद कमरे पर सोए पीएससी जवान की लखनऊ में हार्ट अटैक से मौत

पुलिस लाइन में आयोजित एक सादे किन्तु भावनात्मक कार्यक्रम में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय ने पुलिस परिवार के बच्चों एवं अन्य परिजनों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद भी किया तथा सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का परिवार ही हमारी प्रेरणा और शक्ति का स्रोत होता है। दीपावली का यह पर्व उनके साथ मिलकर मनाना हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के. मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  सिसौना गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

दूसरी ओर दीपावली के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय वर्मा ने मूंगा देवी मुक्ता महिला आश्रम पटेलनगर पहुँचकर वहाँ निवासरत वृद्ध माताओं को मिठाई एवं उपहार भेंट किए। उन्होंने माताओं से आत्मीय बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की। डॉ. नीलम राय वर्मा ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब हम समाज के हर वर्ग के साथ अपनी खुशियाँ बाँटे। वृद्धजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनका आशीर्वाद हम सभी के लिए संबल है। आश्रम की वृद्ध माताओं ने भी इस आत्मीय पहल की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक दंपत्ति को आशीर्वाद दिया और उनके मानवीय प्रयास को सराहनीय बताया।

इसे भी पढ़ें:  अशोक हत्याकांड-अब तक बच रहे चार आरोपियों पर चलेगा मर्डर केस

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »