Home » National » खाद संकटः राकेश टिकैत ने सरकारों पर साधा निशाना, कहा-पूरे देश का किसान लाइन में खड़ा

खाद संकटः राकेश टिकैत ने सरकारों पर साधा निशाना, कहा-पूरे देश का किसान लाइन में खड़ा

डीएपी की किल्लत पर भड़के भाकियू प्रवक्ता बोले-यह खेती का सबसे अहम वक्त है, लेकिन खेतों में खाद नहीं, सरकार का फेलियर उजागर

मुजफ्फरनगर। देशभर में रबी की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार किसान बीज के साथ-साथ खाद के संकट से भी जूझ रहे हैं। खेत तैयार हैं, मौसम अनुकूल है, पर डीएपी खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा कर देशभर में खाद संकट को लेकर सरकारों की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने फेसबुक पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें अलग-अलग राज्यों के किसान खाद लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी पोस्ट में लिखाकृहै कि देशभर में डीएपी खाद की किल्लत पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। किसान बोने को तैयार हैं, खेत भी तैयार हैं, लेकिन खाद नहीं है। कई जिलों में किसान लाइन में खड़े हैं, कहीं पर्चियां कट रही हैं, तो कहीं दुकानों पर स्टॉक खत्म का बोर्ड टंगा है। खेती के सबसे अहम समय पर खाद न मिले, तो मेहनत, बीज और लागत सब खतरे में पड़ जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारें दावा करती हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। अगर किसान धरातल पर कमी झेल रहे हैं, तो यह सवाल उठता है कि गलती प्रबंधन की है, नीतियों की या इरादों की? टिकैत ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसान को खाद समय पर मिलना उसका हक है, भीख नहीं। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि डीएपी केवल खाद नहीं, बल्कि फसल की नींव हैकृखासकर गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों के लिए। इस कमी का सीधा असर फसलों की उपज, उत्पादन लागत और अंततः देश की अन्न-सुरक्षा पर पड़ेगा। कई जिलों से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, किसान खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन शाम तक खाली हाथ लौट रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में निजी दुकानदारों पर कालाबाजारी के आरोप भी लग रहे हैं।

राकेश टिकैत ने सरकार से सवाल किया कि जब हर साल रबी सीजन तय समय पर आता है, तो खाद वितरण में कुप्रबंधन क्यों होता है? उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें तुरंत आपूर्ति तंत्र को दुरुस्त करें और किसानों को राहत पहुंचाएं। कहा कि किसान को समय पर खाद नहीं मिलेगी तो फसलें नहीं होंगी, और फसलें नहीं होंगी तो देश का पेट कौन भरेगा? खाद संकट पर किसानों की बढ़ती बेचैनी अब आंदोलन का रूप भी ले सकती है। राकेश टिकैत जैसे किसान नेता जिस तरह से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर तूल पकड़ सकता है।

Also Read This

सीआरएम टीम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

ओपीडी से लेकर वार्डों तक जांची व्यवस्थाएं, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष नजर

Read More »

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 10 लोगों की मौत, 250 से अधिक घायल

काबुल- सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए है। बताया गया है कि भूकंप ने बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा समंगन प्रांत में भी भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश

Read More »

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »