नगर की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण, कूड़ा डलावघर से लेकर वाहन पार्किंग तक कंपनी को दिए व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश
मुजफ्फरनगर। शहर में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरूवार को सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई क्षेत्रों का अचानक दौरा कर सफाई, घर-घर कूड़ा संग्रहण, कूड़े के पृथककरण अभियान और स्कूलों की स्थिति का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर खड़े होकर सफाई कार्य की निगरानी की और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की वास्तविक स्थिति समझने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कूड़े के स्रोत से ही पृथककरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले पालिकाध्यक्ष रजवाहा रोड पर स्थित मंडी श्मशान घाट गेट के सामने बने कूड़ा डलावघर पहुंचीं।
यहां उन्होंने देखा कि डलावघर का भू-तल कच्चा है, जो बरसात के दौरान समस्या बढ़ा सकता है। उन्होंने तत्काल ही कूड़ा निस्तारण का कार्य देख रही कंपनी जेएस एनवायरो की टीम को बुलाकर पक्का फाउंडेशन प्लेटफार्म निर्माण के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने मौके पर खड़े रहकर सफाई कर्मियों से डलावघर के आसपास सड़क तक सफाई कराई और रजवाहा रोड की साइड पटरी को भी नियमित रूप से साफ रखने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और कूड़े के पृथककरण के लिए चल रहे जागरूकता अभियान में लगे कर्मचारियों से वीडियो कॉल पर बात कर उनकी लोकेशन और कार्य की रफ्तार की जांच की। जागरुकता अभियान को और तेज करने को कहा। भोपा रोड स्थित जेएस एनवायरो कंपनी की दोनों पार्किंग में पहुंचकर उन्होंने गारबेज टिपर वाहनों की स्थिति का निरीक्षण किया। यहां चार वाहन खराब अवस्था में खड़े मिले। पालिकाध्यक्ष ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट हेड नितेश चौधरी को मौके पर ही सभी वाहनों को तत्काल ठीक कराकर वार्डों में भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देना नगरपालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके बाद पालिकाध्यक्ष नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित बेसिक शिक्षा परिषद् की प्राइमरी पाठशाला पहुंचीं। पूर्व निरीक्षण में दिए गए सफाई निर्देशों की प्रगति की उन्होंने समीक्षा की। स्कूल परिसर में आवश्यक निर्माण और मरम्मत की जरूरत देखते हुए उन्होंने बीएसए से फोन पर बातचीत कर तुरंत आवश्यक कार्य शुरू कराने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय के सौंदर्यकरण और जर्जरता दूर करने में नगरपालिका परिषद् भी कायाकल्प योजना के तहत पूरा सहयोग करेगी।
निरीक्षण के अंत में पालिकाध्यक्ष ने कहाकृकि नगर की स्वच्छता केवल नगरपालिका का ही नहीं, बल्कि हम सबका सामूहिक दायित्व है। हम तभी एक स्वस्थ और सुंदर शहर बना सकते हैं, जब प्रत्येक नागरिक कूड़े को स्रोत पर ही पृथक करे और सफाई कर्मियों का सहयोग करे। नगरपालिका परिषद् पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है, और मैं स्वयं लगातार निरीक्षण कर रही हूं। हमारा लक्ष्य हैकृस्वच्छ, सुरक्षित और विकसित मुजफ्फरनगर बनाना। इसके लिए न कोई समझौता होगा, न कोई लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। निरीक्षण में व्यापारी नेता शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व सभासद प्रियांशु जैन और एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, नीतेश चौधरी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।






