पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर (वीआरसी) पर नियुक्त कर्मचारी गौरव कुमार तहसीलदार सदर राधे श्याम गौड द्वारा पुरस्कृत
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की सदर तहसील में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मतदान कार्य से जुड़े कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें तीन बीएलओ और वीआरसी कर्मी शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी (सदर) प्रवीण द्विवेदी, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड और नायब तहसीलदार प्रीति देवी की उपस्थिति में कर्मियों को यह सम्मान दिया गया।

जनपद में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया। यहां पर सदर तहसील के अन्तर्गत भाग संख्या-302 की बीएलओ मंजू सैनी, भाग संख्या-270 की बीएलओ राखी और भाग संख्या-258 की बीएलओ प्रमिता को सर्वाधिक एसआईआर फॉर्मों की फीडिंग करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ द्वारा समय पर और सटीक फीडिंग कार्य कराना चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारु संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मतदाता सूचियों के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर 2026 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर तहसील सदर में पुरकाजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर (वीआरसी) पर नियुक्त कर्मचारी गौरव कुमार को तहसीलदार सदर राधे श्याम गौड द्वारा पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। इन कर्मचारियों ने अभियान में दिन रात मेहनत करते हुए लक्ष्य हासिल करने का काम किया है। एडीएम गजेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास चुनाव व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाते हैं। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने उम्मीद जताई कि अन्य कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य में उत्कृष्टता लाएँगे। कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित बीएलओ को भविष्य में भी इसी प्रकार ईमानदारी और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।






