भाजपा सरकार में साकार हुआ मुजफ्फरनगर के गरीबों का अपने घर का सपना

गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घरों का मिला लाभ, लोगों ने भाजपा सरकारों की योजनाओं को सराहा

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक यादगार अवसर आया। वर्षों से अपने घर का सपना संजोए ये परिवार अब भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत अपना नया आशियाना पा सके। इस अवसर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी गौरवपूर्ण बना दिया।
सोमवार को मुज़फ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लॉटरी प्रणाली के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों को उनके पक्के आवास आवंटित किए गए। यह कार्यक्रम उन परिवारों के लिए भावुक और गौरवपूर्ण क्षण साबित हुआ, जिनका वर्षों पुराना सपना आज भाजपा सरकार की संवेदनशील और गरीब-हितैषी नीतियों के चलते साकार हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इसे भी पढ़ें:  UP BOARD EXAM-1463 परीक्षार्थियों ने छोड़ा हाईस्कूल विज्ञान का पेपर

कार्यक्रम में लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के पश्चात मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास केवल नारा नहीं बल्कि धरातल पर उतरती हुई सच्चाई है। भाजपा सरकार निरंतर यह सुनिश्चित कर रही है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक आवास, सम्मान और सुरक्षा पहुंचे। यह योजना गरीबों को सिर्फ छत ही नहीं, बल्कि सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार भी प्रदान कर रही है।
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम में पात्रों को भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीति और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर हमें यह याद दिलाता है कि सरकारी योजनाएं सही दिशा में लागू हों, तो किसी भी गरीब और जरूरतमंद परिवार का जीवन बदल सकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में भी हर पात्र व्यक्ति को आवास योजना का लाभ मिले। यह सरकार की प्रतिबद्धता और समाज के प्रति संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर लॉटरी के माध्यम से चुने गए परिवारों ने खुशी और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों को उनके पक्के आवास के दस्तावेज और प्रतीकात्मक चाबियाँ प्रदान की गईं, जिससे उनका जीवन स्थायित्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ सके। इस अवसर पर सीडीओ कमलकिशोर कंडारकर, एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी तथा भाजपा के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-अब शहर बनकर निखरेगा पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »