संधावली के पास डंपर कार पर पलटा, वाहन क्षतिग्रस्त, मंसूरपुर पुलिस ने राहत-बचाव में जुटाई क्रेन व जेसीबी, घायलों का अस्पताल में उपचार
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली–देहरादून हाईवे पर शनिवार सुबह घना कोहरा बड़ा हादसा बनकर सामने आया। संधावली के निकट दृश्यता कम होने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने क्रेन और जेसीबी की सहायता से हाईवे पर फंसे वाहनों को हटवाया तथा पलटे हुए डंपर को भी कार से अलग करवाया। हाईवे पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। मंसूरपुर थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि, हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
कोहरे के कारण प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।






