गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मामूली घरेलू विवाद देखते-देखते हिंसक वारदात में बदल गया। मोदीनगर क्षेत्र में खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ काट दी। गंभीर हालत में युवक को पहले मोदीनगर और फिर मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
घटना मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी की है। यहां रहने वाला विपिन (26) एक फैक्ट्री में काम करता है और करीब दस महीने पहले उसकी शादी मेरठ के मलियाना निवासी ईशा से हुई थी। परिवार में पति-पत्नी के साथ विपिन की मां भी रहती हैं।
परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात खाने के दौरान पति ने पत्नी के बनाए भोजन पर नाराजगी जाहिर की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई।
रात में बढ़ा तनाव, किचन से लाई चाकू
मां का कहना है कि शुरुआती तकरार के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन देर रात फिर बहस तेज हो गई। इसी दौरान ईशा किचन में गई और सब्जी काटने वाला चाकू लेकर वापस आई। आरोप है कि उसने जबरदस्ती पति का मुंह खोला और गुस्से में उसकी जीभ पर वार कर दिया।
लहूलुहान हालत में मां के पास पहुंचा युवक
घायल विपिन खून से लथपथ हालत में कमरे से बाहर निकलकर अपनी मां के पास पहुंचा। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में उसे मोदीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजन कटी हुई जीभ को भी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
महिला ने खुद को कमरे में किया बंद
घटना के बाद आरोपी महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रातभर वह बाहर नहीं निकली। मंगलवार सुबह जब वह कमरे से बाहर आई तो घटना की जानकारी फैल चुकी थी। गुस्साए लोगों की भीड़ ने महिला की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मायके पक्ष का एक व्यक्ति भी मौके पर पहुंचा, जिसे भी भीड़ ने निशाना बनाया।
पत्नी का आरोप: मारपीट करता था पति
महिला का कहना है कि वह दिनभर घर का काम करती थी, लेकिन पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता और खाना ठीक न बनाने के ताने देता था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठा लिया।
मोदीनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है।






