Home » उत्तर-प्रदेश » जीवन में अच्छा और बुरा हमारे कर्मों का फलः नयन सागर

जीवन में अच्छा और बुरा हमारे कर्मों का फलः नयन सागर

मुजफ्फरनगर। छह साल की भावपूर्ण लंबी प्रतीक्षा के सकारात्मक फल के रूप में शुक्रवार को आखिरकार गुरू कृपा से वो घड़ी आ ही गई, जबकि तपोनिधि आचार्य श्री 108 नयन सागर जी मुनिराज का मुजफ्फरनगर की पावन धरा पर मंगल प्रवेश हुआ। वो सवेरे सैंकड़ों श्रावक श्राविकाओं के साथ रामपुर तिराहा से विहार करते हुए शिव मूर्ति पहुंचे और यहां जैन समाज के भक्तजनों ने जयकारा गुरूदेव का, गुंजायमान करते हुए बैंड बाजों के साथ उनका भव्य और शानदार स्वागत किया। इसके पश्चात गुरूवर आचार्य नयन सागर जी मुनिराज सैंकड़ों भक्तों और बैंडबाजा टोलियों के साथ शिव मूर्ति से विहार करते हुए मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर पंचायती जैन मंदिर पहुंचे, यहां पर भी सैंकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने गुरू महाराज की आरती करते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान जैन समाज में अपार उत्साह और उल्लास नजर आ रहा था। यहां पर गुरू नयन सागर जी महाराज ने भक्तों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने प्रवचन में कहा कि जीवन में सभी कुछ अच्छा हो, ऐसा मुमकिन नहीं है, धूप और छाया यही जीवन का सत्य है। जीवन में अच्छा और बुरा सभी हमारे कर्मों का फल है। इसलिए किसी दूसरे को दोषारोपण ठीक नहीं। इसके लिए उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ के जीवन दर्शन को भी भक्तों के सामने रखा और दुख में कभी भी विचलित नहीं होने के लिए प्रेरित किया।

जागृतिकारी संत आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज छह साल के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की पावन धरा पर भक्तों का कल्याण करने के लिए पहुंचे। इन छह सालों में उन्होंने उपाध्याय से आचार्य की उपलब्धि को हासिल किया और यह उपलब्धि उनको पवित्र गिरनार में रहकर अपने गुरूवर की सेवा करने के दौरान मिली। इस सेवाकाल में वो ऐसे सौभाग्यशाली शिष्य रहे, जिनको अपने गुरू की जीवन के अंत समय में पूरी सेवा का आशीर्वाद मिला। उन्होंने 16 जून को श्री दिगम्बर जैन मंदिर निर्मलायतन नानौता सहारनपुर से जनपद मुजफ्फरनगर के लिए विहार किया था। पांच दिन की करीब 60 किलोमीटर की यात्रा करते हुए तपोनिधि नयन सागर महाराज का शुक्रवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी में मंगल प्रवेश हुआ, तो जैन समाज में आस्था और भक्ति का समन्दर उमड़ा रहा। यहां पर भक्तजनों ने उनकी आरती करते हुए आशीर्वाद लिया और श्रीफल भेंटकर गुरू की स्तुति की। गुरूवर नयन सागर के मुजफ्फरनगर में मंगल प्रवेश के लिए मुजफ्फरनगर के साथ ही जनपद सहारनपुर, शामली, बडौत, बागपत, दिल्ली तथा उत्तराखंड से भी जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इन अतिथियों का मुनीम कालोनी मंदिर कमेटी की ओर से तिलक करने के साथ ही पटका और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें:  एकता विहार गेट तुड़वाने को भाकियू तोमर ने घेरा टाउनहाल

श्रावक श्राविकाओं को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद तपोनिधि जागृतिकारी संत आचार्य नयन सागर ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि लोग सुखों की केवल कल्पना और इच्छा करते हैं, सुखों के बारे में चर्चा करते है और रात दिन सपने बुनते रहते हैं, लेकिन सुख प्राप्ति का कोई भी उपाय हमारे पास है ही नहीं। रोग कितना भी बड़ा हो, यदि उसका इलाज नहीं है तो वो मनुष्य का विनाश करता है। आचार्य कार्तिकेय ने मानव शरीर के रोगों की कल्पना की है। संकट या रोग आना कोई बड़ी बात नहीं है, उसका उपाय मिलना ही बड़ा संघर्ष और बात है। कष्ट सभी के ऊपर आते हैं, ये कष्ट इसलिए ही बड़े लगते हैं कि मानव जीवन में इसकी कल्पना ही नहीं करता है, क्योंकि मानव केवल सुख के बारे में ही सोचता है। गुरूवर ने कहा कि दो हाथ शरीर में है। जो दायें और बायें में विभाजित हैं। इसमें हम शुभ और अशुभ तलाशते हैं। कुदरत ने जो दिया है, उसमें अच्छा और बुरा सोचते हैं। शुभ और अशुभ कुदरत ने नहीं दिया तो ये मानव ने कल्पना की है। आंख फडफडाई तो इसमें कुछ गलत फल ढूंढने लगते हैं। हम कुदरत की प्रकृति के विपरीत चलने की कोशिश करते हैं, सुख भी उसका है और दुख भी उसी का है। जीवन में आने वाले अंधेरों के जिम्मेदार मानव ही हैं। जीवन हमें बोलने के साथ ही चुप रहने के लिए भी मिला है। शांत होकर सुनने से ही जीवन का रास्ता मिलता है। मानव ने मान लिया, अच्छा हो रहा है तो मैंने किया और बुरा हो रहा है तो किसी और ने कर दिया है। जबकि हकीकत ये है कि अच्छा और बुरा हमें हमारे कर्म से ही मिलता है। उन्होंने सभी को अच्छा कर्म करने के लिए प्रेरित किया। श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी में प्रतिदिन सुबह आठ बजे गुरूवर का मांगलिक प्रवचन होगा और शाम को गुरू भक्ति का कार्यक्रम होगा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सभासद की शिकायत-ईओ ने पालिका को लगा दिया 50 लाख का फटका

कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉ. जयकुमार जैन, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, उपाध्यक्ष प्रेमचन्द जैन, संजय जैन, कोषाध्यख अखलेश जैन एडवोकेट, उप मंत्री सुखमाल जैन, विभोर जैन, संरक्षक चन्द्रमोहन जैन, मनोज जैन एलजी, सुनील जैन नावला, रविन्द्र जैन वहलना, सुदेश जैन, पुनीत जैन, सुनील जैन, अभिषेक जैन, विकल्प जैन, विपिन जैन, विकास जैन, सुनील जैन सलोनी सहित सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। मंच संचालन रविन्द्र जैन और सुनील जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

गुरूओं के मार्गदर्शन से जीवन सफल होता हैः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को योग दिवस कार्यक्रम से सीधे श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कालोनी पहुंचकर जागृतिकारी संत आचार्य 108 नयन सागर जी महाराज के दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

टाउनहाल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम से वो सीधे मुनीम कालोनी जैन मंदिर पहुंची और गुरू नयन सागर को श्रीफल भेंट करते हुए नमन किया तथा उनका मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व सभासद विकल्प जैन और जितेन्द्र जैन टोनी भी उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर कमेटी की ओर से पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का तिलक और माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि गुरूओं का जीवन प्रेरणादायी है। छह साल के बाद गुरूवर नयन सागर जी हमारे जिले में और शहर में पधारे हैं। ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। गुरूओं के मार्गदर्शन से ही जीवन सफल होता है। हम चाहते हैं कि उनका मार्गदर्शन हमें निरंतर प्राप्त होता रहे।

इसे भी पढ़ें:  जनता ने मुझे सिर पर चढ़ाकर पहुंचाया संसदः हरेन्द्र मलिक

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »