वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय पर बढ़त बना ली है।अभी तक की मतगणना में नरेन्द्र मोदी को 48085 मत मिल चुके हैं तथा उन्होंने 9066 मतों की बढ़त बना ली है।अजय राय को अभी तक 39019 वोट मिले हैं

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी
डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए