MUZAFFARNAGAR-मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम बोले-निष्पक्ष रहें सभी अफसर

मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने अब लोकसभा चुनाव के लिए चार जून को प्रस्तावित मतगणना की तैयारियों के लिए कवायद शुरू कर दी है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के लोगों और प्रत्याशियों के साथ मीटिंग करते हुए मतगणना की व्यवस्था की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के साथ भी मीटिंग करते हुए मतगणना के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष रहने पर जोर दिया।

बता दें कि जनपद की छह विधानसभा सीटों पर मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय सीटों के लिए पहले चरण में 19 अपै्रल को मतदान सम्पन्न हुआ था। अभी तक सात में पांच चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। चार जून को मतगणना का दिन निर्धारित किया गया है। इसमें जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नवीन मंडी स्थल पर कराई जायेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं। इसी को लेकर बुधवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते हुए मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये दिशा निर्देशों और व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-फ्लैट नम्बर-44 तक पहुंची सीओ रूपाली के क्यों ठिठक गये कदम?

प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों से अपने मतगणना एजेंट की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों को भी मतगणना के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष बने रहने और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाया गया है। उन्होंने मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल पर मतगणना के दिन होने वाली तैयारियों और व्यवस्था को लेकर बिन्दूवार जानकारी दी और सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियो को मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग, पानी, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री गेट, पार्किंग, मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग से संबंधित सभी बिन्दुओं पर आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने पर बल दिया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-महिलाओं के सम्मान की खातिर रावण ने उठाई शिव की कांवड़

बैठक में बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति, इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता साजिद हसन के अलावा अन्य प्रतिनिधि व प्रत्याशी के साथ ही सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, एसपी देहात आदित्य बंसल,सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी, एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, एसडीएम एआरओ पुरकाजी निकिता शर्मा, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार संजय कुमार, नगरपालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ साथ खाद्य विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, फायर बिग्रेड विभाग, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  आईआईए के दिवाली मिलन में खूब मचा धमाल

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »