Home » मुज़फ्फरनगर » ट्रैक्टर पर बैठे किसान के सिर पर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत

ट्रैक्टर पर बैठे किसान के सिर पर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत

मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र में अपने खेतों पर गये किसान की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। किसान अपना ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने के लिए गया था। वो खेत से उतर पाता इससे पहले ही तेज हवा के झौंकों के कारण एक पेड़ जड़ से टूटकर किसान के सिर पर आ गिरा, जिससे गंभीर घायल होने के कारण किसान की मौके पर ही मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में गुरूवार को एक दुखद हादसा हो गया। खेत पर काम करने गये किसान की आकस्मिक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा है। बताया गया कि सिकन्दरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान सुभाष सैनी ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों में काम करने के लिए गया था। इसी बीच सुभाष सैनी ट्रैक्टर से उतर पाता कि अचानक ही खेत में खड़ा पॉपूलर का एक सूखा पेड़ तेज हवा के झौकें के कारण जड़ से टूटकर सीधा किसान सुभाष सैनी के सिर पर आ गिरा। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत पर काम कर रहे परिजन और दूसरे ग्रामीणों ने दौड़कर पेड़ को हटाते हुए सुभाष को गंभीर और लहुलूहान अवस्था में ट्रैक्टर से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »