Home » उत्तर-प्रदेश » शामली…तो सुबह थानाभवन विधायक अफरफ अली मरा मिलेगा…युवक की टिप्पणी से आक्रोश

शामली…तो सुबह थानाभवन विधायक अफरफ अली मरा मिलेगा…युवक की टिप्पणी से आक्रोश

शामलीजनपद शामली की थानाभवन विधानसभा से रालोद विधायक अशरफ अली खां को ट्रोल करते हुए फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थानां भवन पुलिस में विधायक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। रालोद विधायक ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी और खुद उनके खिलाफ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी कर पोस्ट किया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व अचानक ही सपा का साथ छोड़कर रालोद के जयंत चौधरी ने भाजपा से गठबंधन कर लिया था। ऐसे में रालोद के मुसिलम विधायकों के साथ ही दूसरे विधायकों को लेकर भी लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा हैं। यह चर्चा अब पोस्ट के रूप में भी वायरल होने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में एक युवक द्वारा रालोद के थानाभवन से विधायक अशरफ अली खां को टारगेट करते हुए जयंत के सहारे अश्लील टिप्पणी कर डाली और पोस्ट को वायरल कर दिया। इसको लेकर थानाभवन सीट से विधायक अशरफ अली खां ने आरोपी युवक के खिलाफ थानाभवन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

अपनी तहरीर में अशरफ अली खां ने पुलिस को बताया कि वो रालोद से विधायक हैं। करीब एक वर्ष पूर्व उनको जलालाबाद स्थित जैन मंदिर की धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला था। धर्मशाला का शिलान्यास करते हुए कुछ फोटोग्राफ खिंचे गये थे। सोशल साइट फेसबुक पर राणा शावेज यूसुफ नाम से एक अकाउंट है। जिस पर एक युवक का फोटो लगा हुआ है। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा जैन मंदिर की धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में शामिल होने से नाराज होकर इस युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से उनके खिलाफ बहुत ही अभद्र, अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट की है। इससे उनकी व उनके समर्थकों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और सामाजिक रूप से मानहानि हुई है।

इसे भी पढ़ें:  सामूहिक विवाह-42 जोड़े नवजीवन में करेंगे मंगल प्रवेश

इस पोस्ट में युवक ने कहा है, ‘‘जयंत चौधरी अगर रात को अपने …..पर जहर लगाकर सोए तो थानाभवन विधायक अशरफ अली खान सुबह मरा मिलेगा।’’, विधायक अशरफ ने पुलिस को बताया कि इस पोस्ट के बारे में सैंकड़ों लोगों ने उनको फोन कर अवगत कराया और रोष भी व्यक्त किया गया है। इससे सौहार्द्र बिगड़ने की भी संभावना जताते हुए विधायक अशरफ अली ने कहा कि ऐसी पोस्ट का प्रचार प्रसार करने से हिंदू और मुस्लिम धर्मावलंबियों की भावनाओं को आघात पहुंचा है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। विधायक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राणा शावेज यूसुफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 505-2 एवं आईटीएक्ट की धारा 66 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Also Read This

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »

रामलीला-मेघनाद ने चलाया शक्ति बाण, संजीवनी से लौटे लक्ष्मण के प्राण

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर में रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की रोमांचकारी लीला का भावपूर्ण मंचन मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर यु( ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति

Read More »