Home » National » लाल किला धमाका: गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

लाल किला धमाका: गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। घटना के कुछ घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए कई एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।

अमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। धमाके में कई राहगीर घायल हुए और आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों में कुछ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा, “विस्फोट की सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद एनएसजी, एनआईए और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीमें जांच में जुट गईं। आसपास लगे सभी CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके।”

गृह मंत्री ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से बातचीत की है, जो फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभावित एंगल से जांच कर रही है और किसी भी साजिश या लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जांच में कोई ढिलाई न बरती जाए। जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी, हम परिणाम जनता के सामने रखेंगे।”

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »