मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के जांच कार्य का केंद्रों पर जाकर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के निरीक्षण कार्य का केंद्र पर जाकर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित न्यायालय कक्षों में जाकर प्रत्याशी के नामांकन पत्रों की जांच आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त की गई। जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रत्याशी के नामांकन पत्रों की जांच आदि के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष नामांकन पत्रों की जांच करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।