जिले में ओडीएफ प्लस 139 गांवों में सफाई अभियान पर मंथन किया

Update: 2022-05-24 12:14 GMT

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 में ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु चयनित 139 राजस्व ग्रामों/ग्राम पंचायतों ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के द्वितीय दिवस उक्त कार्यशाला सम्पन्न। जिसमे जिला कन्सलटेन्ट एवं मास्टर टेªनर्स द्वारा ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु चयनित 139 राजस्व ग्रामों/ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी को ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत अनुमन्य कार्यो- सामुदायिक खाद गडढें/व्यक्तिगत खाद गडढें, नाडेप कम्पोस्टिंग, वर्मी कम्पोस्टिंग, विन्ड्रो कम्पोस्टिंग आदि, कूडा पात्र, अपशिष्ट एकीकरण वाहन (ई-रिक्शा/ट्राई साइकिल), सेग्रीगेशन शेड/मैटेरियल रिकवरी सेन्टर इत्यादि तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत अनुमन्य कार्यो- सामुदायिक सोख्ता गडढें/व्यक्तिगत सोख्ता गडढें, वेस्ट इस्टेबलाईजेशन पोण्ड, रीड वेड, डिवाट्स, फाइटोरिड तकनीक इत्यादि, सिल्ट/फिल्टर चैम्बर, किचन गार्डन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से तकनीकी जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु चयनित 139 राजस्व ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना विधिवत रूप से बनाये जाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा राजस्व ग्राम/ग्राम पंचायत की वास्तविक मांग के अनुसार स्थलीय निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार कराने हेतु निर्देशित किया गया। और जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर गांव के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ओडीएफ प्लस किये जाने हेतु चयनित 139 राजस्व ग्रामों के प्रधानो विस्तृत रुप से जानकारी दी और कहा आप लोग जितने जागरुक होगे उतना ही ग्राम पंचायतो का विकास होगा। अन्त में समस्त उपस्थित प्रतिभागियों स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ''मेरा गंाव ओडीएफ प्लस गांव'' के संदेश के सम्बन्ध में प्रत्येक ग्रामवासी को प्रेरित करने का आहवान किया गया।

इस अवसर पर मण्डलीय उपनिदेशक (पंचायत) सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News