5 नवम्बर को डिस्टलरियों के गेट बंद करेंगे किसानः राकेश टिकैत

Update: 2020-11-03 13:03 GMT

मुजफ्फरनगर। भाकियू का धरना सातवे दिन जारी, रहा। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने कहा कि 5 नवंबर को जनपद की डिस्टरली के गेट पर वेल्डिंग कर उनको बंद करने का काम किया जायेगा।

भाकियू के धरने पर किसानों की आवाजाही जारी है। आज धरने पर अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शहर ने पहुँचकर किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान के प्रयास जारी है। धरने से अब तक लगभग 120 करोड़ का भुगतान कराया गया है। बकाया भुगतान भी जल्द कराया जाएगा। कल रात भी शुगर मिलो के सभी महाप्रबंधको के साथ धरने पर वार्ता कराई गई है। चै राकेश टिकैत ने कहा कि अगर भुगतान होने तक धरना जारी रहेगा। आज किसान समस्याओं से जूझ रहा है। 5 नवंबर को भुगतान न करने वाले शुगर मिलो की डिस्टरली पर ताला लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News