एमएलसी शिक्षक व स्नातक चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन
डीएम सेल्वा ने सभी एसडीएम के साथ की मीटिंग, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य में विधान परिषद् सदस्य शिक्षक एवं स्नातक चुनाव की घोषणा कर दिये जाने के साथ ही अब प्रत्याशियों के साथ साथ जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। आज सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कलेक्ट्रेट में सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए इन चुनावों को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक, मेरठ क्षेत्र निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @ECISVEEP @ceoup @navneetsehgal3 @InfoDeptUP pic.twitter.com/iccKFrDn0k
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) November 3, 2020
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक, मेरठ क्षेत्र निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक करते हुए जनपद में इस चुनाव के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण करते हुए वहां पर मतदान कराने के लिए तथा मतदाताओं के सुलभ आवागमन के लिए व्यवस्था को पुख्ता कर लें। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मतदाता सूचियों की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट, एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी, एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।