अनुज हत्याकांड-आरोपी आशीष की जमानत अर्जी रद
17 सितंबर 2020 को मोरना मे दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की गोली मार कर की गई थी हत्या, इसे लेकर कई दिनों तक रहा था तनाव।
मुजफ्फरनगर। जनपद में सियासी और प्रशासनिक स्तर पर तनाव पैदा करने वाले दवा व्यापारी अनुज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल आशीष की जानत अर्जी को आज जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से रद्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 17 सितंबर को मोरना में दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में एक प्रमुख आरोपी आशीष की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से रद हो गई है। जिला जज राजीव शर्मा ने आरोपी आशीष की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद यह कहते हुए उसकी अर्जी को रद्द कर दिया कि आरोपी की जमानत के लिए उसकी यह याचिका स्वीकार नही की जा सकती है। इससे पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने जमानत का कड़ा विरोध किया। बता दें की गत 17 सितंबर को मेडिकल स्टोर के मालिक अनुज कर्णवाल की मोरना में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस को लेकर काफी प्रदर्शन हुए थे और दुकाने बंद की गई थी। बाद में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला खोल दिया और फरार 3 पर इनाम घोषित कर उन्हें भी जेल भेजने में सफलता हासिल की थी।