अंधेरे में हाईवे पर बिगड़ी कार, पुलिस बनी मददगार

डायल-112 ने की गुड पुलिसिंग, मैकेनिक बुलाकर ठीक कराई कार, परिवार को सुरक्षित किया रवाना

Update: 2020-11-03 04:46 GMT

मुजफ्फरनगर। एग्रीसिव पुलिसिंग से बदमाशों में भय पैदा करने वाली खाकी अब हेल्पफुल पुलिस बनकर भी लोगों के लिए एक हमदर्द बनी नजर आती है। मुजफ्फरनगर पुलिस रात के अंधेरे में परेशानी में फंसे एक परिवार के लिए देवदूत से कमतर साबित नहीं हुई। हाईवे पर रात का अंधेरा घिरने के बाद एक परिवार की कार खराब हुई तो पुलिस ने रात को ही एक गांव से मैकेनिक को बुलाकर इस परिवार की मदद की और सुरक्षित आगे के सफर पर रवाना किया। परिवार के लोग मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते रहे।

रात का अंधेरा घिरने पर कार सवार एक परिवार उस समय दिल्ली देहरादून हाईवे के एक सुनसान स्थान पर परेशानी में घिर गया था, जब इस परिवार की गाड़ी अचानक खराब हो गई। गाड़ी चला रहे परिवार के सदस्य द्वारा पहले हाईवे पर आसपास मैकेनिक की तलाश की गई, लेकिन दूर दूर तक कोई नजर नहीं आया तो इस परिवार ने मुजफ्फरनगर पुलिस को काॅल किया और फिर खाकी मददगार बन कर इस परिवार के पास पहुंची। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी ठीक कराई और यह परिवार पुलिस को साधुवाद देता हुआ आगे बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम करीब 07.30 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि छपार थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक परिवार की गाडी खराब हो गयी है, साथ में फेमिली है, रात भी हो गयी है और मेकेनिक भी नही दिख रहा..हमारी मदद करें। इस सूचना पर डायल-112 की टीम को सक्रिय कर दिया गया। इस इवेंट को पूरा करने के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर से हाईवे पर तैरात पीआरवी-2217 को जिम्मेदारी मिली। कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंची, पीआरवी 2217 में तैनात पुलिस कर्मियों ने जब सूचना देने वाले से पूछताछ की तो पता चला कि संजीव की होण्डा कार हाईवे पर एक सुनसान क्षेत्र में खराब हो गयी है, कार में उनके परिवार के सदस्य थे, जिसमें 03 महिलाएं भी शामिल थीं। पीआरवी पुलिस बल द्वारा उन्हे आश्वस्त किया गया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद पीआरवी-2217 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार व होमगार्ड सुधीर ने पास के गांव जाकर वहां मैकेनिक के बारे में पता किया और गांव से मेकेनिक को बुलाया, जिसने कार को कुछ ही समय में ठीक कर दिया। पुलिस का यह मददगार रूप देखकर संजीव और उसके परिजनों ने आभार जताया। पुलिस कर्मियों ने कार ठीक होने के बाद संजीव को परिवार सहित सकुशल गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

Tags:    

Similar News