खबरदार! अब सीढी लेकर रात को निकल रहे चोर, शहर में दो घरों में चारी

Update: 2020-08-29 10:51 GMT
खबरदार! अब सीढी लेकर रात को निकल रहे चोर, शहर में दो घरों में चारी
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों में चोरी की वारदातों में अचानक ही इजाफा होने से रात में लोगों में दहशत बन रही है। किसी जमाने में पुलिस चोर उचक्कों और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सीढी लेकर दबिश देने जाती थी, लेकिन अब चोरी की वारदात करने वाले बदमाश भी पुलिस की इसी नीति पर चलते हुए सीढ़ी साथ लेकर चोरी और डाका डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है।

मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला प्रेमपुरी मैं बीती रात दो मकान में चोरों ने मकान पर सीडी लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह चोर सीढियों के सहारे इन मकानों की छतों पर पहुंचे और वहां से मकान के अन्दर घुस गये।


परिवार के लोग गहरी नींद में थे और यह चोरी इन घरों से आसानीसे दो मोबाइल फोन, टुल्लू पंप ले गए। सवेरे जब परिवार के लोग उठे तो घर में चारी की वारदात का पता गली में उनके मकानों के बाहर लगी सीढियों से चला। इन लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

Tags:    

Similar News