सीओ फुगाना राममोहन शर्मा का मुथरा तबादला

गाजीपुर से सीओ विनय कुमार गौतम मुजफ्फरनगर भेजे गये;

Update: 2020-12-09 07:39 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश शासन ने देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा ;पीपीएसद्ध संवर्ग के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें मुजफ्फरनगर में सीआ फुगाना के पद पर वर्तमान में कार्य कर रही पीपीएस अफसर राम मोहन शर्मा का भी नाम शामिल है। उनको कृष्ण नगरी मथुरा में भेजा गया है, जबकि विनय कुमार गौतम को मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया है। वह वर्तमान में गाजीपुर में कार्यरत हैं। पांच दिन में मुजफ्फरनगर से पीपीएस संवर्ग के ये दूसरे अधिकारी का तबादला हुआ है। इससे पहले शासन ने सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी का 4 दिसम्बर को गाजियाबाद स्थानांतरण किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात प्रदेश शासन ने 6 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। इसके लिए डीजीपी कार्यालय से देर रात आदेश जारी किया गया। स्थानांतरित पीपीएस अफसरों में मुजफ्फरनगर जनपद में सीओ फुगाना के पद पर कार्यरत पीपीएस राम मोहन शर्मा भी शामिल हैं। राम मोहन शर्मा मूल रूप से देवरिया जनपद के निवासी हैं और शासन द्वारा उनको 5 जुलाई 2018 को पीपीएस सवंर्ग में प्रमोट किया गया था। इसके बाद सीओ के रूप में उनकी 9 जुलाई 2018 को मुजफ्फरनगर में तैनाती की गयी थी। राम मोहन शर्मा ने मुजफ्फरनगर में सीओ भोपा और फुगाना के साथ अन्य सर्किल में 29 माह के कार्यकाल की सफलतम पारी खेली। अब शासन ने उनको कृष्ण नगरी मथुरा में तैनात किया है।

इसके साथ ही पीपीएस विनय कुमार गौतम को शासन ने मुजफ्फरनगर में तैनात किया है। विनय गौतम वर्तमान में गाजीपुर जनपद में सीओ मुहम्मदाबाद के पद पर कार्यरत हैं। 27 नवम्बर 2019 को विनय गौतम को गाजीपुर में भेजा गया था। वह 3 जुलाई 2018 को पीपीएस संवर्ग में प्रमोट किये गये थे। सीओ विनय कुमार गौतम को एक तेज तर्रार कार्यशैली वाला पुलिस अफसर माना जाता है। विनय गौतम ने कानपुर जनपद में एक लंबा कार्यकाल व्यतीत किया। विनय गौतम मूल रूप से जनपद मथुरा के निवासी हैं। शासन ने इन अफसरों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं। 

Tags:    

Similar News