मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. संडे की छुट्टी में भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आयी। डीएम ने आज अवकाश के दिन भी अचाकन कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी को चैंका दिया।
उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुँचकर ना केवल वहां पर आये कुछ लोगों की फरियाद को गंभीरता से सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिनस्थ अफसरों को निर्देशित किया, बल्कि कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किये जा रहे कामकाज को भी परखने के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम का सघन निरीक्षण किया।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत control room and cammand Centre का निरीक्षण कर डोर टू डोर सर्वे, सैंपलिंग, contact tracing , containment zone ,home isolation के संबंध में जानकारी प्राप्त की। @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @MoHFW_INDIA @InfoDeptUP pic.twitter.com/254EyLTdT3
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) October 4, 2020
डीएम ने कोरोना कमांड सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों से आज की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनको डोर टू डोर सर्वे, सैम्पलिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीडीओ आलोक यादव और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह भी निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ साथ रहे।