मुजफ्फरनगर। वैष्णो देवी मंदिर गांधी काॅलोनी में नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत के लिए झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जनपद के निवासी गणों ने माता का झंडा लेकर और महिला शक्तियों ने सिर पर कलश रखकर गांधी काॅलोनी में भ्रमण किया। सभी ने नवरात्रों की एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर मंदिर में इकटठा होकर नृत्य करके अपनी भावनाओं को प्रकट किया और माता के जय जयकारो से पूरा मंदिर माता मय हो गया। मां वैष्णो देवी मंदिर गांधी काॅलोनी की मान्यता इतनी है कि जनपद के कौने-कौने से लोग नवरात्रों के पर्व के दौरान यहां आकर माता के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मां से आशीर्वाद लेते हैं और वैष्णो देवी मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी ने मंदिर को भव्य व सुंदर रूप देने के लिए वहां निर्माण कार्य की शुरुआत भी की हुई है जिसका दृश्य बहुत जल्द सभी के समक्ष प्रस्तुत होगा। इस कार्यक्रम में विजय वर्मा, अशोक डोडा, प्रिंस, राकेश अरोड़ा, अमित पटपटीया, रघुराज नागपाल, प्रमोद अरोड़ा उपस्थित रहे।