मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर गन्ना समिति की साधारण सामान्य सभा की बैठक परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सर्व संबंधित है 13 करोड़ 50 लख रुपए की अनुमानित आय तथा नौ करोड 68 लाख रुपए की अनुमानित खर्च का प्रस्ताव पारित किया गया।
किसानों को कृषि यंत्रों, कीटनाशकों तथा पाइपों पर अनुदान देने का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति द्वारा खड़ंजे व पुलिया बनाने परिसर का मिटटी से भराव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि शुगर मिल उन्नतशील गन्ना प्रजाति के बीज पर 40 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अनुदान दे रहा है। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष अरुण बालियान रहे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आरती बालियान तथा संचालन सचिन बृजेश राय ने किया। वेदपाल मलिक, रंधावा, संजीव कुमार भारत वीर, विनोद कुमार, सभी डेलीगेट उपस्थित रहे। अध्यक्षता चेयरमैन आरती बालियान तथा संचालन सचिव ब्रजेश राय ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष अरुण बालियान रहे।