पिकअप चोरी करने वाले छह शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
चोरी किये पिकअप को काटकर बेचा, दो बाइक सहित 1.60 लाख रुपये भी पुलिस ने बदमाशों से किये बरामद;
मुजफ्फरनगर। नई मण्डी क्षेत्र से पिकअप गाड़ी चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने एक साथ छापा मारकर दबोच लिया। इस कार्यवाही में पुलिस ने लुटेरे किस्म के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी किये गये पिकअप वाहन को इन बदमाशों ने काटकर टुकड़ों में बेच दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक सहित 1.60 लाख रुपये भी बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के ने बताया कि 19 मार्च को आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि 17/18 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को चोरी करने की घटना कारित की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इस घटना के खुलासे के लिए कार्यवाही शुरू कर दी थी। बताया कि 29 मार्च को मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी मौहल्ला, कूकड़ा से नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश बघेल की टीम ने 06 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1,60,000 रुपये नगद तथा 2 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में नबिया पुत्र हकमुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, इस्तकार पुत्र फाकत निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, शाहिद पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ, अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज, पुलिस चैकी वाली गली थाना सदर बाजार, मेरठ, सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना देहली गेट, मेरठ और इलमास पुत्र इकराम निवासी पुरबा अहमदनगर जली कोठी, थाना देहली गेट, मेरठ शामिल हैं। एसपी सिटी के अनुसार प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों नाबिया, शाहिद व इस्तकार द्वारा पुलिस को बताया गया कि हमारे द्वारा वाहन चोरी का कार्य किया जाता है तथा चोरी किए वाहन को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हम तीनों के द्वारा नईमण्डी से एक पिकअप चोरी की गयी थी, जिसको हमने 90,000 रुपये में अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास को बेच दिया था। अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास द्वारा बताया गया कि हमने खरीदी गयी पिकअप गाड़ी को काट दिया तथा उसको टुकड़ों में राह चलते कबाड़ियों को 1,80,000 रुपये में बेच दिया। बरामद रुपये उसी गाड़ी को बेचकर प्राप्त धन की शेष रकम है। इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह, हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, विनीत सिंह व पुष्पेन्द्र मावी, कांस्टेबल कमलजीत सिंह, लोकेन्द्र कुमार, अनुरोध कुमार, राहुल अत्री और राघवेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।