युवती के शोषण पर इंसाफ की लडाई लडने आगे आई हिन्द मजदूर किसान समिति

कई साल ते शारीरिक शोषण करने का आरोप, अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी। एसपी देहात से मिलकर समिति ने की आरोपियों पर कार्यवाही की मांग।;

Update: 2021-03-10 16:00 GMT

मुजफ्फरनगर। एक युवती ने युवक पर बहला फुसलाकर शादी करने और अब उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उसे ब्लैकमेल करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए न्याय मांगा है। पीड़िता ने गुहार लगाते हुए बताया कि एक शादीशुदा युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शादी कर ली थी। इसके बाद वह उसे बरगलाकर उसका यौन शोषण करता रहा। आरोप है कि अब उक्त युवक उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे ब्लैक मेल करने की धमकी दे रहा है। हिन्दू मजदूर किसान समिति ने पीड़िता को न्याय के लिए आवाज उठाई और आरोपी के विरु( कार्यवाही नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव गडवाडा की निवासी एक युवती को लेकर हिन्द मजदूर किसान समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम के नेतृत्व में एक महिला प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस दौरान युवती की ओर से एसएसपी के नाम एक प्रार्थना उनको दिया गया। इसमें युवती ने बताया कि वह 2018 से स्वाति हास्पिटल ग्राम तावली में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर नोकरी करने लगी थी। नौकरी से पहले ही नरेन्द्र कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढ़ाना वहां पर नौकरी करता था।


युवती आर्थिक संकट के कारण हास्पिटल मे ही रहकर दिन रात नौकरी करती थी। नरेन्द्र कश्यप अधिकतर रात्रि में ही ड्यूटी करता था। आरोप है कि नरेन्द्र कश्यप ने युवती को फंसा लिया और बिना मर्जी के शादी का झासा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये उसके कुछ अश्लील फोटो भी खींच लिए थे। इसके बाद जब युवती ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार किया तो नरेन्द्र कश्यप ने फोटो इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। उसको लगातार ब्लैकमेल करता आ रहा है। कई साल तक जबरन बलात्कार करता रहा। बदनामी के डर से युवती खामोश रही।

आरोप है कि 20 नवम्बर 2020 को नरेन्द्र ने उसके गांव में घर आकर भी धमकी दी थी कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह उसको बदनाम कर देगा। आरोप है कि नरेन्द्र के बुरे कार्यों में उसका मामा जुगमेन्द्र निवासी शाहडब्बर भी बराबर का शरीक रहता है। इसी बीच युवती को पता चला की नरेन्द्र कश्यप पहले से ही शादी शुदा है और उसके 7 साल का बच्चा भी है। नरेन्द्र कश्यप को सम्बन्ध बनाने से मना किया तो उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि नरेन्द्र कश्यप ने मीनू राज नामक फर्जी साइट बनाकर अश्लील फोटो इन्टरनेट पर डाल दिए हैं। युवती ने एसएसपी से नरेन्द्र कश्यप और उसके मामा जुगमेन्द्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

वहीं हिन्दू मजदूर किसान समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए समिति के हजारों लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

Tags:    

Similar News