मन्सूरपुर पुलिस ने तीन जुआरी पकड़े

Update: 2021-10-07 12:45 GMT

मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मंदिर के पास जुआ खेलने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से नकदी और ताश की गड्डी बरामद की है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को समय देर रात करीब साढ़े दस बजे ग्राम पुरबालियान से रविदास मंदिर के पास स्थित कोल्हू से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कुल 2370 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं, जिस संबंध में अभियुक्तों के विरु( थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 249/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए मन्सूरपुर थाना प्रभारी मुकेश गौतम ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उप निरीक्षक अनित यादव, मुख्य आरक्षी विकास कुमार और कांस्टेबल शाह आलम ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मतलूब पुत्र स्वर्गीय अली हसन, गयासुद्दीन पुत्र बोनी और सुभाष पुत्र हरबीर निवासीगण ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर है। इनके पास से नगदी और ताश की गड्डी बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News