जनपद में गौरव के साथ मना पुलिस झंडा दिवस

पुलिस लाइन में एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस अफसरों व कर्मियों की वर्दी पर लगाया स्टीकर

Update: 2022-11-23 10:57 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वाजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढकर सुनाया तथा संदेश के अनुकरण हेतु प्रेरित कर समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई दी।


पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देववृत वाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सलामी दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह ;स्टीकरद्ध लगाकर उन्हें झण्डा दिवस की बधाई दी गई। एसएसपी विनीत जायसवाल ने समस्त पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने का संकल्प दिलाया साथ ही पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह को वर्दी पर लगाया गया।

एसएसपी ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रीतम योगदान के फलस्वरूप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिये गर्व का विषय है। बताया कि किसी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होता है। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज पुलिस और पीएसी बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप दिया गया था। यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है।


पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है। इतिहास साक्षी है कि हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्य परायणता, जन-सेवा, पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोतसर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का यह ध्वज पुलिसकर्मियों की शौर्य एवं कर्तव्यनिष्ठा की पहचान हैं, हमें इस ध्वज की आन-बान-शान बरकरार रखनी हैं तथा सभी को इससे प्रेरित होकर पूरी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। इसके पश्चात पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज का स्टीकर लगाकर उन्हें झण्डा दिवस की बधाई दी। साथ ही पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर पुलिस ध्वज फहराकर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का प्रतीक को वर्दी की कमीज की बांयी जेब की बटन के ऊपर लगाया गया।

Similar News