एसडीएम-सीओ ने चरथावल थाने में ली फोर्स की मीटिंग
त्यौहारों के मद्देनजर सतर्कता पर दिया जोर, बाजारों में लगातार भ्रमण के निर्देश
मुजफ्फरनगर। चुनाव और त्यौहारों को देखते हुए एसडीएम सदर और सीओ सदर द्वारा क्षेत्र में लगातार सतर्कता बनाने के लिए भ्रमण किया जा रहा है। मंगलवार को जहां दोनों अफसरों ने पटाखा गोदाम पर छापा मारकर आतिशबाजी के भंडारण की स्थिति को परखा और बाजारों में देर शाम पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया, वहीं दोनों अफसर चरथावल थाना पहुंचे और थाना क्षेत्र की फोर्स के साथ मीटिंग करते हुए अपने अपने क्षेत्र और बीट के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
आगामी त्योहारों व एमएलसी चुनाव को देखते हुए चरथावल थाने में एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ सदर कुलदीप कुमार ने चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र चैधरी सहित समस्त चैकी इंचार्ज व उपनिरीक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने समस्त चैकी इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने चैकी क्षेत्र की मुख्य बातों का रजिस्टर बना कर गांव की हर स्थिति को उसमें नोट करें ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी न हो। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने पुलिस द्वारा की जा रही 7/16 की कार्यवाही के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज एसआई योगेंद्र चैधरी, एसआई सुरेंद्र राव, एसआई आनन्द पोसवाल, एसआई मोहित तेवतिया, एसआई हरिराज सिंह, एसआई राजकुमार, एसआई अश्विन, एसआई सतपाल आदि मौजूद रहे।