अलीगढ़ । जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि 6 साल के एक बच्चे ने चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
सूत्रों के अनुसार जिले के क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी इलाके में 12 अक्टूबर को पड़ोस में रहने वाले 6 साल के बच्चे ने चॉकलेट के बहाने बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दर्द से बेहाल बच्ची ने मां को सारी घटना बताई। यह सुनकर माँ चौंक गई। माँ ने तुरंत अपने शौहर को बेटी के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत की गई।